PM Modi Nomination: कौन हैं वे चार लोग, जो बने पीएम मोदी के प्रस्तावक? राम मंदिर से भी है कनेक्शन
14/05/2024 4:28 PM Total Views: 16002
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी रहे आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत चार प्रस्तावकों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 26 नामों पर मंथन के बाद चार नामों पर मुहर लगी। आइए जानते हैं पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों के बारे मेंप्रधानमंत्री और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
पीएम के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, रामदास अठावले, चंद्रबाबू नायडू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत कई नेता पहुंचे।
ये हैं पीएम मोदी के प्रस्तावक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम शामिल हैं।यहाँ क्लिक करके हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़
- आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़: श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था और प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी भी थे।
- बैजनाथ पटेल: जनसंघ के समय से कार्यकर्ता हैं।
- संजय सोनकर: संजय सोनकर वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री हैं।
26 नामों पर हुआ था मंथन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चारों प्रस्तावकों के नाम पर अपनी मुहर लगाई थी। पार्टी ने 26 नामों का चयन किया था। इसके बाद इन्हें पीएम मोदी को भेजा गया। इसके बाद अमित शाह ने महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में प्रस्तावित नामों पर कोर कमेटी से चर्चा की थी।
Read Our Category News Story
हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें : क्लिक करें
संजय सोनकर बोले मैं पार्टी का आभारी हूं
प्रस्तावक संजय सोनकर ने कहा कि हमें सुबह जानकारी मिली। पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मुझे जो भी काम सौंपा गया था, मैं उसे कर रहा हूं। इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
दैनिक न्यूज लाइव
PM Modi Nomination: कौन हैं वे चार लोग, जो बने पीएम मोदी के प्रस्तावक? राम मंदिर से भी है कनेक्शन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129